HomeUncategorizedअपनी ही पत्नी की हत्या के मामले मेँ पति को आजीवन कारावास

अपनी ही पत्नी की हत्या के मामले मेँ पति को आजीवन कारावास

शिवपुरी बैराड़
40 वर्षीय वृंदावन आदिवासी को अपनी ही पत्नी के कत्ल के आरोप मेँ आजीबन कारावास

जिला एवं सत्र न्यायालय ने गुरुवार को एक युवक को अपनी ही पत्नि की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा के साथ 5 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। बता दे कि आरोपी ने अपनी पत्नि का गला काटकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या करने का कारण पत्नि के चरित्र पर संदेह होना बताया गया था।

जानकारी के अनुसार मामला गाजीगढ़ का है, जहां 40 वर्षीय वृंदावन आदिवासी को अपनी पत्नी गिरजा के चरित्र पर संदेह था। 2 अगस्त 2023 की रात को उसने हंसिए से पत्नी का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। इस जघन्य अपराध की शिकायत आरोपी के पिता ने की, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

न्यायालय में मामले की सुनवाई के दौरान लोक अभियोजक धीरज जामदार ने शासन की ओर से पैरवी की। सभी तथ्यों और साक्ष्यों के बाद न्यायाधीश ने आरोपी को दोषी पाया और उम्रकैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि अर्थदंड न चुकाने की स्थिति में आरोपी को अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular