Homeप्रदेशबैराड़ में पहली बार 14 अप्रैल को प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह...

बैराड़ में पहली बार 14 अप्रैल को प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा आयोजित बैठक संपन्न

नगर परिषद बैराड़ में प्रजापति समाज की बैठक संपन्न

शिवपुरी। सर्व प्रजापति समाज द्वारा सोमबार को बैराड़ नगर के गायत्री मंदिर पर बैठक का आयोजन किया गया। जहां समाज के सदस्यों ने प्रजापति समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी है। समाज के लोगो द्वारा विवाह सम्मेलन को लेकर समीति तैयार की गई है। बैठक मे समीति द्वारा समाज के सदस्यों की सहमति से 14 अप्रैल को सम्मलेन करने का निर्णय लिया गया है।
सोमबार को दोपहर 2 बजे गायत्री मंदिर पर आयोजित प्रजापति समाज की बैठक के दौरान समीति के सदस्यों ने बताया कि 14 अप्रैल 2022 को बैराड़ नगर के गोल पहाड़िया मंदिर पर सर्व प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन बैराड़ में पहली बार किया जा रहा है। जहां वर पक्ष की ओर से 25 हजार एव वधु पक्ष की ओर से मात्र 21 हजार रूपए का पंजीयन शुल्क रखा गया है।
समीति के सदस्यो ने बताया कि सम्मेलन का पंजीयन का कार्यालय प्रजापति क्लीनिक बरोद रोड़ पर रखा गया है जहां 22 फरवरी से पंजीयन प्रारंभ होगा। मुख्य सदस्य मीडिया प्रभारी प्रिंस प्रजापति ने बताता कि बैराड़ क्षेत्र के प्रजापति समाज को विवाह सम्मेलन हेतु बैराड़ से काफी लंबी दूरी तय करके सम्मेलन में जाना पड़ता है लेकिन इस बार समाज के सदस्यों द्वारा बैराड़ में सम्मेलन का निर्णय लिया है और प्रथम बार बैराड़ क्षेत्र मे हो रहे प्रजापति समाज के इस सम्मेलन को लेकर समाज के लोगो में काफी उत्साह है सभी लोग सम्मेलन की तैयारियों में बड़े ही उत्साह से जुटे हुए है।
इस दौरान समाज के लोगो ने सर्व सहमति से समीति गठित की है जिसमें मुख्य कार्यकर्ता डॉ हरिवल्लभ प्रजापति, हेमंत प्रजापति के साथ समीति अध्यक्ष के रूप में करण सिंह प्रजापति, उपाध्यक्ष रघुनी प्रजापति, कोषाध्यक्ष सियाराम प्रजापति, सह लालाराम प्रजापति, मंत्री शिवराम प्रजापति ऐंचवाढ़ा, महामंत्री परमाल प्रजापति, मीडिया प्रभारी प्रिंस प्रजापति, प्रचार मंत्री बाबूलाल प्रजापति, सचिव कैलाश प्रजापति, सह सचिव महेश प्रजापति गुरिच्छा, युवा मंडल अध्यक्ष मेवालाल प्रजापति, युवा मंडल उपाध्यक्ष शिरनाम प्रजापति भटनावर बाले को समीति के सदस्य के रूप मे गठित किया गया है।

Previous article
RELATED ARTICLES

Most Popular